Pehchan Kon Amitabh Bachchan Hit Film Won 40 Awards Created History Deepika Padukone Irrfan Piku Released 10 Years Ago अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसने जीते थे 40 अवार्ड, 10 साल पहले हुई थी रिलीज
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसने जीते थे 40 अवार्ड, 10 साल पहले हुई थी रिलीज

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसने जीते थे 40 अवार्ड, 10 साल पहले हुई थी रिलीज

पहचान कौन? में आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस हिट रही थी। फिल्म ने अपने नाम 40 अवार्ड किए हैं। 

Harshita PandeyThu, 8 May 2025 07:28 PM
1/8

अमिताभ बच्चन

पहचान कौन? में आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जो 10 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने करीब 40 अवार्ड्स जीते थे।

2/8

2015 में रिलीज हुई फिल्म

फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं। इस फिल्म का नाम है पीकू।

3/8

इरफान खान और अमिताभ बच्चन

फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

4/8

फिल्म ने जीते 40 अवार्ड्स

इस फिल्म ने अपने नाम 40 अवार्ड्स किए थे। अमिताभ बच्चन ने क्रिटिक बेस्ट एक्टर अवार्ड जीता था। वहीं, शूजित सिरकार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था। फिल्म ने क्रिटिक बेस्ट स्क्रीनप्ले, बैकग्राउंड स्कोर का भी अवार्ड मिला था।

5/8

दीपिका पादुकोण

वहीं, दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। दीपिका पादुकोण को IIFA अवार्ड (बेस्ट एक्ट्रेस) भी मिला था। बेस्ट डायलोग और बेस्ट स्टोरी जीका IIFA अवार्ड भी इस फिल्म को मिला था।

6/8

इरफान खान और दीपिका पादुकोण

जी सिने, नेशनल फिल्म अवार्ड्स, गिल्ड अवार्ड्स, स्टारडस्ट अवार्ड्स को मिलाकर फिल्म ने 40 अवार्ड अपने नाम किए थे।

7/8

कितना था फिल्म का बजट

फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 42 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने अपने बजट से तीन गुना कमाई की थी।

8/8

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 7.6 है। फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। फिल्म आज यानी 8 मई को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।