मोहिनी एकादशी पर दादा-दादी,नाना-नानी पूजन समारोह
साहिबगंज में मोहिनी एकादशी पर विद्या भारती विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी पूजन समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ आरएसएस के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप...

साहिबगंज। मोहिनी एकादशी पर शहर के चौक बाजार स्थित विद्या भारती विद्यालय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में गुरुवार को दादा-दादी,नाना-नानी पूजन समारोह हुआ। पूजन समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, साहिबगंज विभाग प्रचारक अजय कुमार,साहिबगंज विभाग सह प्रमुख रमेश कुमार, स्थानीय समिति के संरक्षक डॉ अरविंद प्रसाद सिंह,सचिव डॉ मृदुला सिन्हा,उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि तेज नारायण भगत,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया। पूजन समारोह में गोपाल शर्मा को डॉ अरविंद प्रसाद सिंह एवं अजय कुमार को डॉ मृदुला सिन्हा ने अंगवस्त्र,श्रीफल एवं गीता की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया।
छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन आचार्य अमित कुमार ने किया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।