Indian Air Force Strikes Terrorist Bases in Pakistan Sparks Patriotism in Hazaribagh सेना का कॉन्फ्रेंस महिला अफसरों करवाने की लोगों ने की सराहना, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIndian Air Force Strikes Terrorist Bases in Pakistan Sparks Patriotism in Hazaribagh

सेना का कॉन्फ्रेंस महिला अफसरों करवाने की लोगों ने की सराहना

हजारीबाग में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की खबर से लोगों में देशभक्ति और उत्साह का ज्वार उमड़ पड़ा है। नागरिकों ने भारतीय सेना के साहस को सराहा और सरकार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सेना का कॉन्फ्रेंस महिला अफसरों करवाने की लोगों ने की सराहना

हजारीबाग वरीय संवाददाता भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की खबर से हजारीबाग जिले में उत्साह और देशभक्ति का ज्वार उभर आया है। घटना के तीसरे दिन भी लोगों खुशी और उत्साह दिख रहा है। लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का अभिनंदन किया। गांधी मैदान में एकत्रित हुए नागरिकों में युवाओं, बुजुर्गों, सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल थे। उनके चेहरों पर गर्व और संतोष का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था। लोगों ने एक स्वर में भारतीय सेना को इस साहसिक कदम के लिए बधाई दी और सरकार के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है और इससे पूरे देशवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। युवाओं में इस घटना को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए और एक-दूसरे को बधाई दी। उनका कहना था कि यह एयर स्ट्राइक उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने पुलवामा में अपनी जान गंवाई थी। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया। महिलाओं की भी इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि वे अपने देश की सेना के साथ खड़ी हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। गांधी मैदान में एकत्रित लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। अमरेंद्र विद्यार्थी ने कहा कि भारत की सेना का कोई जवाब नहीं हैं। पाकिस्तान की सेना की हर साजिश का माकूल जवाब देने में सक्षम है। वहीं दीपक शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के लोग जहां सोचना बंद करते हैं वहां से वह शुरू करते हैं। उन्होंने दो भारतीय महिला अधिकारियों से सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाने की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।