रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्कूल में लगाया स्वास्थ शिविर,195 बच्चों की जांच
साहिबगंज में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग ने एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. प्रवीण कुमार ने किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 195 बच्चों की स्वास्थ्य जांच...

साहिबगंज। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के पुलिस लाइन उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्वास्थ शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा.प्रवीण कुमार संथालिया,विशिष्ट अतिथि डीएसई कुमार हर्ष, सोसाइटी के सचिव डा. विजय कुमार व संयुक्त सचिव चन्देश्वर सिन्हा ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डा. विजय कुमार, डा. अमित, डा. प्रवीण, डा. ज्योत्सना आदि ने बच्चों की स्वास्थ जांच करते उचित सलाह व जरुरी दवा दी । मौके पर कुल 195 बच्चों की स्वास्थ जांच की गई। अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को स्वास्थ पर खास ध्यान देने के अलावा किन किन चीजों से दूर रहना है और स्वास्थ के लिए क्या-क्या प्राथमिक रूप से जरूरी है, इस पर विस्तार से जानकारी दी।
मौके पर प्रो. महेन्द्र सिंह, मो. तुफैल, आरके दास, अनिल गुप्ता, विनय कुमार, अशोक चौधरी, स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।