झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत
Fatehpur News - -लोडर में स्टीलबोर्ड लादकर कटोघन रेलवे स्टेशन ले जाते समय हुआ हादसा झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की झुलसकर मौत

खागा। लोडर में स्टील बोर्ड लादकर ले जा रहा एक मजदूर रास्ते में झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे बुरी तरह से झुलसने के बाद उसकी सांसे थम गईं। हालांकि लोडर चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। कटोघन रेलवे स्टेशन परिसर के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन में एक ठेकेदार द्वारा स्टील बोर्ड लोडर में लादकर गुरूवार दोपहर को भेजा गया। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पूरेमीतन निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार लोडर में पीछे स्टीलबोर्ड लेकर बैठा था और रास्ते में पड़ने वाले पेड़ की डाली व झूलते तारों को ऊंचाकर वाहन को निकाल रहा था।
लोडर के पीछे-पीछे उसका रिश्तेदार पंकज रैदास बाइक से चल रहा था। लोडर जैसे ही रेलवे स्टेशन के सौ मीटर पहले पहुंचा था कि मार्ग में गुजरे हाईटेंशन तार जो नीचे तक झूल रहे थे। स्टील बोर्ड में छू जाने से वाहन में करंट प्रवाहित हो गया। कानपुर निवासी लोडर चालक शोएब कूदकर अपनी जान बचाई जबकि मजदूर संदीप करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। सूचना देकर आनन-फानन में बिजली आपूर्ति रोकी गई और झुलसे मजदूर का इलाज के सीएचसी हरदों ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।