जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज... भारत-PAK टेंशन के बीच OTT पर सरकार का बड़ा फैसला
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत सरकार ने पहले भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया और अब सरकार ने ओटीटी पर दिखाए जा रहे पाकिस्तानी कंटेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया था। अब सरकार ने ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे पाकिस्तानी कंटेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ओटीटी सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को एडवाइजरी जारी की है कि भारत में स्ट्रीम हो रहे पाकिस्तानी कंटेंट पर रोक लगाई जाए।
ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है, “इंडिया में जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या अगर कोई स्ट्रिमिंग मीडिया कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए। अगर किसी ने सब्सक्रिप्शन के अंतरगत इसे लिया हुआ है तो उसके लिए भी इसे हटा दिया जाए।”
पाकिस्तानी सिलेब्स के इंस्टा अकाउंट हो चुके हैं ब्लॉक
बता दें, पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार ने फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म जो 9 मई को रिलीज होने वाली थी उसपर रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं, सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया था।
भारत का जब ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ तो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान ने इस ऑपरेशन की आलोचना की थी। ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने पर पाकिस्तानी सितारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।