nawazuddin siddiqui saddened by fact irrfan khan om puri did not get respect they deserved when alive ‘जब वो जिंदा थे, तब आपने उन पर ध्यान नहीं दिया’, इरफान के बारे में क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडnawazuddin siddiqui saddened by fact irrfan khan om puri did not get respect they deserved when alive

‘जब वो जिंदा थे, तब आपने उन पर ध्यान नहीं दिया’, इरफान के बारे में क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर इरफान खान और ओम पुरी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि दर्शकों और फिल्ममेकर्स से अनुरोध किया कि वो अभिनेताओं को उनके जीवित रहते वह सम्मान दें जिसके वे हकदार हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
‘जब वो जिंदा थे, तब आपने उन पर ध्यान नहीं दिया’, इरफान के बारे में क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर इरफान खान और ओम पुरी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि दर्शकों और फिल्ममेकर्स ने उनके जाने के बाद उनकी टैलेंट को समझा। नवाजुद्दीन ने ओम पुरी, इरफान खान, मनोज बाजपेयी और पंकज कपूर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दुख होता है कि इन एक्टर्स के साथ बिग बजट की फिल्में नहीं बनाई गई हैं। 

नवाजुद्दीन ने इन एक्टर्स को बताया महान

पिंकविला के साथ खास बातचीत में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओम पुरी, पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी और इरफान जैसे कलाकार हमारे देश के महान कलाकार हैं। लेकिन मुझे दुख होता है कि इन एक्टर्स के साथ किसी ने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाई, किसी ने सोचा भी नहीं। भले ही लोग उन्हें देखने के लिए पागल हो जाते थे, लेकिन उनका सिनेमा कभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया।"

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, हम अक्सर सुनते हैं कि दो तरह के एक्टर्स होते हैं, एक वो जो पब्लिक के लिए होते हैं और दूसरे वो जो इंडस्ट्री के लिए होते हैं, लेकिन इस केस में पब्लिक एक्टर्स पब्लिक तक पहुंचते नहीं हैं और इंडस्ट्री एक्टर्स हर जगह नजर आते हैं।"

"मेरे जाने के बाद क्या होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता"

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब उनकी विरासत के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि वे कैसे याद किए जाने चाहेंगे तो नवाजुद्दीन ने कहा, "मेरे जाने के बाद क्या होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेताओं को उनके जीवित रहते हुए सम्मान देना अधिक महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा, "अक्सर हम देखते हैं कि लोग किसी एक्टर के टैलेंट और कीमत को उसके चले जाने के बाद महसूस करते हैं, जब वे जीवित थे, तब आपने उन पर ध्यान नहीं दिया और अब आप उनकी सराहना करना चाहते हैं। यह एक कठोर सत्य है, क्योंकि आज लोग इरफान भाई के बारे में बात करते हैं, लेकिन क्या उनमें से किसी ने उनके साथ 25 करोड़ रुपये की फिल्म बनाई?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।