भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रणवीर सिंह का पोस्ट; 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन…'
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में रणवीर ने कहा कि कोई छेड़ें तो हम उसे छोड़ते नहीं हैं। रणवीर ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने इस स्टोरी में सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। साथ ही, इस स्टोरी की जरिए रणवीर सिंह ने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने पर ट्रोल कर रहे थे। रणवीर सिंह ने लिखा- कोई छेड़े तो हम उसे छोड़ते नहीं हैं।
रणवीर सिंह ने ट्रोल्स को दिया जवाब
रणवीर सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट किया था जिसके बाद उनके कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट्स किए थे जिसमे से ज्यादातर कमेंट्स पाकिस्तन की तरफ से आए थे। अब रणवीर ने उन ट्रोल्स को जवाब देते हुए स्टोरी लगाई है। रणवीर ने ऑपरेशन सिंदूर के लोगो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं।" इसी के साथ रणवीर सिंह ने लिखा- "हमारे सशस्त्र बलों के साहस और पीएम मोदी की निर्णायकता को सलाम।"
जम्मू-कश्मीर के कई जिले में ब्लैकआउट
बता दें, पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति थी। सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच हलचल तेज हो गई है। जम्मू कश्मीर के कई जिलों में ब्लैकआउट हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब चरम पर पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।