amid India Pak tensions Delhi govt cancels leaves Gurugram closes schools गुरुग्राम में स्कूल बंद, पंजाब के शिक्षण संस्थानों में 3 दिन का अवकाश; दिल्ली में छुट्टियां रद्द, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsamid India Pak tensions Delhi govt cancels leaves Gurugram closes schools

गुरुग्राम में स्कूल बंद, पंजाब के शिक्षण संस्थानों में 3 दिन का अवकाश; दिल्ली में छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। वहीं गुरुग्राम में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। पंजाब में भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Subodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में स्कूल बंद, पंजाब के शिक्षण संस्थानों में 3 दिन का अवकाश; दिल्ली में छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। वहीं गुरुग्राम में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। पंजाब में भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आपातकालीन तैयारियों को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इस बीच, हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। छात्रों के परिजनों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी गई है। वहीं, पंजाब में भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव गुरुवार शाम को हाईलेवल पर पहुंच गया। जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों से एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन हमले की खबर आई। हालांकि भारतीय सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम से इन हमलों को विफल कर दिया। इसके बाद इन प्रभावित शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। हवाई हमले के सायरन बजाए गए और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच को बीच में ही रोक दिया गया।

गुरुवार शाम को जम्मू के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हमला किया गया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। पंजाब के कुछ इलाकों और राजस्थान के संवेदनशील इलाकों में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह सब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए हमलों के एक दिन बाद हुआ है।

भारत ने गुरुवार सुबह तड़के पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला किया, जो पिछली रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में था। बुधवार को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए।