स्कूल से बहन को लेने गए भाई पर धारदार हथियार से हमला
Mirzapur News - मंगरहा गांव में एक भाई अपनी बहन को स्कूल से लेने गया था, तभी छात्रों के बीच विवाद के दौरान उसे धारदार हथियार से हमला किया गया। 17 वर्षीय हर्षित पटेल को गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया...

चुनार। क्षेत्र के मंगरहा गांव में गुरुवार को स्कूल से बहन को लेने गए भाई पर छात्रों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मंगरहा गांव 17 वर्षीय हर्षित पटेल पुत्र इंद्रजीत सिंह दोपहर बारह बजे मंगरहा स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ रही बहन को लेने गया था। कुछ दूरी पर शुभम मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अनीश यादव, नितेश यादव, शिवा का किसी छात्र से विवाद हो गया। भीड़ देख हर्षित भी वहां पहुंच गया और विवाद सुलझाने लगा। इतने में सभी छात्रों ने हर्षित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सिर में गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी होते ही जख्मी हर्षित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हर्षित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगरहा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे चुनार अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि विवाद सुलझाने गए किशोर पर छात्रों ने धारदार हथियार से हमला किया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।