कई एक्ट्रेसेस ऐसी होती हैं जो भले ही अपने करियर के पीक प्वॉइंट पर हों और सक्सेसफुल हों, लेकिन शादी के बाद या परिवार के लिए वह अपना करियर छोड़ देती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जो 16 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं।
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह हैं डिंपल कपाड़िया। डिंपल एक अच्छे गुजराती बिजनेसमैन के परिवार से थीं। बचपन में डिंपल को अमीना कहा जाता था। 1971 में राज कपूर ने डिंपल को फिल्म बॉबी के लिए कास्ट किया। उस वक्त डिंपल की उम्र 14 साल थी।
इसी दौरान राजेश खन्ना का दिल डिंपल पर आ गया और 15 साल की उम्र में दोनों ने शादी कर ली। वहीं 16 साल की उम्र में डिंपल मां बन गई थीं। हालांकि बॉबी इसके बाद रिलीज हुई और यह फिल्म सुपरहिट थी।
इतनी सक्सेस मिलने के बाद भी डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया वो भी राजेश की वजह से। ऐसा कहा जाता था कि राजेश चाहते थे कि वह फिल्में छोड़ दें।
हालांकि दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं और दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। 1985 में डिंपल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमारे घर की लाइफ और खुशी उसी दिन खत्म हो गई थी जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की। अलग बोमे के बाद डिंपल ने राजेश के साथ अपनी शादी को तमाशा बताया था।'
1984 में डिंपल ने फिर फिल्म सागर से फिल्मों में वापसी की और यह भी हिट थी। इसके बाद 10 साल में डिंपल ने खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना दिया।
1998 में डिंपल के जब लीड रोल काम नहीं करने लगे तब उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया कैंडल बेचने का और उनके ब्रांड का नाम है द फ फारवे ट्री जिसे वह आज तक चलाती हैं।
डिंपल अब साइड रोल में दिखती हैं, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस क्रिटिक्स और दर्शकों को अट्रैक्ट कर ही लेती है।
साल 2020 में डिंपल ने 62 की उम्र में हॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2024 में वह मर्डर मुबारक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में नजर आ चुकी हैं।