Pehchan Kon This Actress Got Pregnant At The Age Of 16 Sell Candles After Movies Were Flop 16 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार पति से हुईं अलग; बेचीं मोमबत्तियां
Hindi Newsफोटोमनोरंजन16 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार पति से हुईं अलग; बेचीं मोमबत्तियां

16 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार पति से हुईं अलग; बेचीं मोमबत्तियां

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन उनकी पर्सन लाइफ उनकी काफी विवाद में रही है।

Sushmeeta SemwalThu, 8 May 2025 01:15 PM
1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस

कई एक्ट्रेसेस ऐसी होती हैं जो भले ही अपने करियर के पीक प्वॉइंट पर हों और सक्सेसफुल हों, लेकिन शादी के बाद या परिवार के लिए वह अपना करियर छोड़ देती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जो 16 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं।

2/9

डिंपल कपाड़िया

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह हैं डिंपल कपाड़िया। डिंपल एक अच्छे गुजराती बिजनेसमैन के परिवार से थीं। बचपन में डिंपल को अमीना कहा जाता था। 1971 में राज कपूर ने डिंपल को फिल्म बॉबी के लिए कास्ट किया। उस वक्त डिंपल की उम्र 14 साल थी।

3/9

राजेश का आया दिल

इसी दौरान राजेश खन्ना का दिल डिंपल पर आ गया और 15 साल की उम्र में दोनों ने शादी कर ली। वहीं 16 साल की उम्र में डिंपल मां बन गई थीं। हालांकि बॉबी इसके बाद रिलीज हुई और यह फिल्म सुपरहिट थी।

4/9

डिंपल ने फिल्मों से बनाई दूरी

इतनी सक्सेस मिलने के बाद भी डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया वो भी राजेश की वजह से। ऐसा कहा जाता था कि राजेश चाहते थे कि वह फिल्में छोड़ दें।

5/9

अलग हो गए दोनों

हालांकि दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं और दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। 1985 में डिंपल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमारे घर की लाइफ और खुशी उसी दिन खत्म हो गई थी जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की। अलग बोमे के बाद डिंपल ने राजेश के साथ अपनी शादी को तमाशा बताया था।'

6/9

फिल्मों में की वापसी

1984 में डिंपल ने फिर फिल्म सागर से फिल्मों में वापसी की और यह भी हिट थी। इसके बाद 10 साल में डिंपल ने खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना दिया।

7/9

शुरू किया बिजनेस

1998 में डिंपल के जब लीड रोल काम नहीं करने लगे तब उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया कैंडल बेचने का और उनके ब्रांड का नाम है द फ फारवे ट्री जिसे वह आज तक चलाती हैं।

8/9

परफॉर्मेंस है शानदार

डिंपल अब साइड रोल में दिखती हैं, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस क्रिटिक्स और दर्शकों को अट्रैक्ट कर ही लेती है।

9/9

हॉलीवुड में भी किया काम

साल 2020 में डिंपल ने 62 की उम्र में हॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2024 में वह मर्डर मुबारक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में नजर आ चुकी हैं।