Public Outrage as Vendors Occupy Footpaths in Shankar Ghar Market सदर बाजार की पटरियों पर कब्जा, प्रशासन मौन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPublic Outrage as Vendors Occupy Footpaths in Shankar Ghar Market

सदर बाजार की पटरियों पर कब्जा, प्रशासन मौन

Gangapar News - शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार की पटरियों पर कब्जे से आम जनता

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 8 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
सदर बाजार की पटरियों पर कब्जा, प्रशासन मौन

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार की पटरियों पर कब्जे से आम जनता परेशान हैं। राम भवन चौराहा से लेकर रेलवे फाटक तक के क्षेत्र में व्यापारियों ने अस्थायी दुकानों और सामान के ज़रिये पटरियों को पूरी तरह पाट दिया है। इससे न केवल पैदल यात्रियों को चलने में असुविधा हो रही है, बल्कि बाजार में दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार थाना दिवस सहित विभिन्न मंचों पर प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, कई बार मामूली बातों पर विवाद और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।

बाजार क्षेत्र में बढ़ रही इस अराजकता से लोगों में रोष व्याप्त है। उप जिलाधिकारी बारा द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि पटरियों व नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराकर व्यवस्थित बाजार संचालन के लिए व्यापारियो से सामंजस्य बनाकर व्यापारियों को जागरूक किया जाए। बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के चलते न तो कोई ठोस पहल की गई और न ही अतिक्रमण हटाया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाजार में निकलना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है, वाहन खड़ा करने की भी जगह नहीं मिलती। नगर पंचायत शंकरगढ़ के एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने मांग है कि नगर पंचायत और प्रशासन तत्काल इस मामले में संज्ञान ले और नियमित रूप से अभियान चलाकर सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके एवं बाजार का मूल स्वरूप बहाल किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।