बाल रिपोर्टर ने बाल अधिकारों और मुद्दों पर विचार साझा किए
रांची में यूनिसेफ और एनबीजेके द्वारा बाल रिपोर्टर कार्यक्रम के तहत 10 बच्चों ने डीसी से संवाद किया। उन्होंने बाल अधिकारों, शिक्षा में सुधार, और सामुदायिक मुद्दों पर चर्चा की। बच्चों ने आईएएस बनने के...

रांची, वरीय संवाददाता। यूनिसेफ झारखंड और नवभारत जागृति केंद्र (एनबीजेके) द्वारा चल रहे बाल रिपोर्टर कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल के 10 बाल रिपोर्टर के साथ संवाद कार्यक्रम गुरुवार को डीसी ऑफिस में हुआ। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से बाल रिपोर्टर ने बाल अधिकारों, कल्याण पर बदलाव और मुद्दों को उठाने की कहानियां साझा की। ड्रॉपआउट छात्रों का फिर से नामांकन, लिंग भेदभाव को चुनौती देना और स्कूल परिसरों के पास शराब विक्रेताओं को हटाने के लिए समुदायों को संगठित करने जैसे विचार साझा किए। छात्रों ने यह भी बताया कि कैसे उनकी सामूहिक आवाज ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन में योगदान दिया, जो लड़कियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देती है।
बच्चों ने अपने स्कूलों में महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया। इस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए इस पर कार्य करने का निर्देश अफसरों को दिए। भजंत्री ने बच्चों को डीसी और प्रशासन की कार्यप्रणाली को समझाया। आईएएस अफसर बनने के टिप्स मांगे बच्चों ने डीसी से आईएएस अधिकारी बनने, जीवन की चुनौतियों पर काबू पाने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के बारे में उनसे टिप्स मांगे। इस पर डीसी बोले- पढ़ाई के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। बाल रिपोर्टर को कार्यालय का भ्रमण कराया गया। बैठक में डीएसई बादल राज, यूनिसेफ की आस्था अलंग, प्रीति श्रीवास्तव, राजेश झा, देबांजलि मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।