Increased Security Measures at Junction Railway Station After India-Pakistan Air Strike जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा कसा , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsIncreased Security Measures at Junction Railway Station After India-Pakistan Air Strike

जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा कसा

Mathura News - -सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए चेकिंग प्वाइंट भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा कसा गया है। तीनो

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 8 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा कसा

भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा और कस दिया गया है। तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एयर स्ट्राइक के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जंक्शन पहुंचने वाली सभी ट्रेनों को चेक किया जा रहा है। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग टीम के साथ साथ क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। जंक्शन की तीनों एंट्रियों पर आरपीएफ ने चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं।

जंक्शन पहुंचने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्लेटफार्मों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जंक्शन सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है। तीनों एंट्रियों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर लगातार चेकिंग कराई जा रही है। आरपीएफ का स्वान दस्तान भी चेकिंग में लगा है। यात्रियों को सचेत किया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु के दिखाई देने पर इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी जाए। उन्होंने बताया कि जीआरपी के साथ तालमेल कर क्यूआरटी का गठन भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।