Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Development Authority Seals Illegal Construction Amid Ongoing Crackdown
मानपाड़ा में तंग गली में हो रहा निर्माण सील
Agra News - आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत छत्ता वार्ड में एक निर्माण को सील कर दिया। पवन कुमार और कुंदन लाल द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किया जा...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 8 May 2025 07:22 PM

शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को छत्ता वार्ड में एक तंग गली में हो रहे निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पवन कुमार और कुंदन लाल भवन संख्या 3/138 और 3/139 के पार्ट मानपाड़ा सुभाष बाजार में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर रहे थे। इस भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है। इस मामले में काम बंद करने को नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी काम बंद नहीं हुआ तो प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।