स्कूल से बिना बताए गायब मिले शिक्षामित्र-दो अनुचर, निलंबित
Bulandsehar News - बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने सिकंदराबाद के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र और दो अनुचरों को अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था...

परिषदीय स्कूलों में बीएसए द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। गुरुवार को उन्होंने सिकंदराबाद क्षेत्र के कई स्कूलों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विज्ञान व गणित विषय पढ़ाए और उनसे सवाल भी पूछे। एक शिक्षामित्र व दो अनुचर बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थति मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया है। बीएसए की कार्रवाई से स्कूलों में तैनात शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सिकंदराबाद ब्लॉक के संविलियन स्कूल सुखलालपुर, संविलियन विद्यालय भौखेड़ा, संविलियन विद्यालय महेपा-जागीर, प्राथमिक विद्यालय वैर नम्बर एक, प्राथमिक विद्यालय वैर नम्बर दो, उच्च प्राथमिक विद्यालय निठारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र अरुण चौधरी, अनुचर कुसुम व सुधीर बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिले। इनके द्वारा स्कूल में कोई सूचना नहीं दी गई थी। उक्त कर्मियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन न करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था खराब, स्टाफ में आपसी सामंजस्य का आभाव, शौचालयों व प्रांगण में गंदगी पाए जाने और निरीक्षण के समय मिली गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं के चलते इंचार्ज प्रधानाध्यापक का बिंदुवार स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। उपरोक्त स्कूलों के शिक्षकों को सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कहा गया है, यदि सुधार नहीं होता है फिर सख्त कार्रवाई होगी। बीएसए ने बताया कि स्कूलों में प्रतिदिन निरीक्षण चलेगा। शिक्षक स्कूलों में सुधार कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।