घर में घुसकर मारपीट, केस दर्ज
हरिद्वार, संवाददाता।अहबाबनगर कॉलोनी निवासी महिला सोनी ने शिकायत कर बताया कि घटना छह मई की रात की है, जब वह अपने घर पर थी। आरोप है कि उसके घर में अचानक

हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के घर घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि घर में मौजूद ननद के साथ अभद्रता भी की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अहबाबनगर कॉलोनी निवासी महिला सोनी ने शिकायत कर बताया कि घटना छह मई की रात की है, जब वह अपने घर पर थी। आरोप है कि उसके घर में अचानक मंगता, मुंतजीर, तनवीर और इंतजार घुसे आए। कारण पूछने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर ननद मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता की और गाली गलौज कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस के जाने के लिए आरोपियों ने दोबारा हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।