Severe Water Crisis in Siwan Amidst Extreme Heat Residents Demand Immediate Repairs श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी में जल संकट गहराया, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Water Crisis in Siwan Amidst Extreme Heat Residents Demand Immediate Repairs

श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी में जल संकट गहराया

सीवान, एक संवाददाता। शहर के श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे हैं। पिछले दो दिनों से इलाके में जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
  श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी में जल संकट गहराया

सीवान, एक संवाददाता। शहर के श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे हैं। पिछले दो दिनों से इलाके में जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र की पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है। इससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भरत यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात से ही टंकी से पानी आना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले पीएचईडी के तहत जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन, जबसे यह जिम्मेदारी नगर परिषद के अधीन आई है, तबसे लोगों को अक्सर जल संकट का सामना करना पड़ता है।

क्षेत्र में कई घरों में चापाकल नहीं है। जिससे वहां के लोगों को मंदिर परिसर या प्रखंड कार्यालय के पास जाकर पानी भरना पड़ रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे घंटों लाइन में खड़े होकर पानी भरते देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब मोटर को बदलकर जलापूर्ति बहाल की जाए, ताकि उन्हें गर्मी के इस मौसम में राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।