Emergency Medical Care Crisis at GMCH Betia Staff Shortage and Insufficient Medicines जीएमसीएच में डॉक्टर-कर्मी की कमी, निपटें कैसे, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEmergency Medical Care Crisis at GMCH Betia Staff Shortage and Insufficient Medicines

जीएमसीएच में डॉक्टर-कर्मी की कमी, निपटें कैसे

बेतिया के जीएमसीएच में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी है। दवाओं की भी भारी कमी है, जिससे आपात स्थिति में उपचार संभव नहीं है। अधीक्षक ने बताया कि स्टाफ की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
जीएमसीएच में डॉक्टर-कर्मी की कमी, निपटें कैसे

बेतिया। जीएमसीएच में वन तैयार है। अन्य सुविधाएं भी हैं, लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर और कर्मियों की भारी कमी है। साथी सभी तरह की दवा भी यहां उपलब्ध नहीं है। ऐसे में युद्ध के हालात हुए और आपात स्थिति बनी तो पश्चिम चंपारण जिले में इलाज संभव नहीं है। अधीक्षक डॉक्टर सुधा भारती ने ने बताया कि स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर उपचार की व्यवस्था कर रखी थी। अगर आज किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी उसे तुरंत संभाल लेंगे। बी ब्लॉक में छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी संचालित हो रहे हैं ।

अस्पताल में 13 सर्जन भी तैनात हैं। जीवन रक्षक दवाई की कोई कमी नही है । ओपीडी में 346 प्रकार की दवा होती है, जिसमे 104 प्रकार की ही दवा उपलब्ध है। वहीं आईपीडी में 254 प्रकार की दवाएं होनी चाहिए। इसमें 182 प्रकार की ही दवाएं उपलब्ध हैं। दवा मंगाने के लिए बीईएमएसआईसीएल को पत्र भेजा गया है । सवाल यह उठता है कि दवाओं के बिना जीएमसीएच में इलाज कैसे होगा? सैंकड़ों मरीज एक साथ पहुंचे तो क्या इलाज हो पाएगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।