Kargil War Heroes Remembered with Honor and Pride in Hasanpura आतंकवादियों भारतीय सेना के जवाब से चौड़ा हुआ सीना, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsKargil War Heroes Remembered with Honor and Pride in Hasanpura

आतंकवादियों भारतीय सेना के जवाब से चौड़ा हुआ सीना

हसनपुरा, एक संवाददाता।सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सैनिकों की विधवाओं का पूरा समर्थनकारगिल युद्ध के नायक शहीद रम्भू सिंह के पत्नी सुनीता कुंवर ने सराहाकेंद्र सरकार से अपील अब किसी महिला का न धुले सिंदूर ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों भारतीय सेना के जवाब से चौड़ा हुआ सीना

हसनपुरा, एक संवाददाता। कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया सम्मान, श्रद्धा और गर्व से भरी आज भी याद को ताजा कर देती है। लोग उन्हें देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर और देशभक्त के रूप में याद और सम्मान करते रहे हैं। हो भी क्यों न भारतीय लोग कारगिल युद्ध में अपने जवानों के साहस और वीरता पर गर्व करते हैं। वे उन्हें देश का गौरव मानते हैं और उनके बलिदान को देश के लिए एक प्रेरणा मानते रहें हैं। ठीक उनकी सम्मान के प्रति मंगलवार की रात भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक करके यह साबित कर दिया कि हमारे सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर वैसे लोगों को कभी नहीं छोड़ेंगे जो देश के खिलाफ थोड़ा भी साहस दिखाया।

वहीं वैसे साहस और वीर शहीद की याद को ताजा करते हुए बुधवार को हसनपुरा प्रखंड के महुअल महाल गांव निवासी शहीद हरिकृष्ण राम के शहीद स्मारक पहुंच गर्व महसूस किया। जो कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। वहीं लोगों ने देश की सेना के प्रति गर्व महसूस करते हुए कहा कि अभी एक हमारे गांव की कुर्बानी क्या? आज के हर एक युवा देश की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। अगर किसी ने हमारे देश के खिलाफ थोड़ा भी आंख उठा कर देखा तो उसका अंजाम बुरा होगा। शहीद की समाधि स्मारक समीप पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप मिश्र, नंदकिशोर सिंह, हरीश कुमार पटेल, आत्मा पांडेय, लालाबाबू कुमार, महेश कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, अनुज कुमार ने उनकी शहादत को याद ताजा करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देश के वीर सैनिकों के प्रति गर्व महसूस किया। बता दें कि मई, जून 1999 में हमारे देश की सेना कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर विजय प्राप्त किया था। वहीं लोगों ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान देश के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा और उनकी वीरता और देशभक्ति की भावना हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।