Bollywood actress Nimrat Kaur appreciates operation sindoor says main shaheed ki beti hoon ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं निम्रत कौर- मैं शहीद की बेटी हूं, मैंने 1994 में अपने पापा को…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood actress Nimrat Kaur appreciates operation sindoor says main shaheed ki beti hoon

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं निम्रत कौर- मैं शहीद की बेटी हूं, मैंने 1994 में अपने पापा को…

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने बताया कि कश्मीर में वह अपने पिता को खो चुकी हैं। आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर देता है और वह चाहती हैं कि यह पूरी दुनिया से खत्म हो। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं निम्रत कौर- मैं शहीद की बेटी हूं, मैंने 1994 में अपने पापा को…

टनिम्रत कौर शहीद की बेटी हैं। उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। निम्रत ने कहा कि वह और उनका परिवार अपने को खोने का दर्द सह चुका है। वह चाहती हैं कि हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से आतंकवाद खत्म हो। उन्होंने भारत सरकार और सेना की तारीफ की साथ ही कहा कि आतंकी कई बार ऐसा कर चुके हैं। अब इस पर लगाम लगाने का वक्त है।

1994 में पिता हुए शहीद

निम्रत एएनआई से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'पहलगाम में जो हुआ वो हमने बहुत करीब से देखा और बहुत दुख हुआ। मैं एक शहीद की बेटी हूं, पापा को हमने 1994 में खोया था कश्मीर में। मैं बखूबी समझती हूं कि जिंदगी कितनी कठिन परिस्थितियां आपके सामने खड़ी कर देती है। यह बहुत दर्दनाक और दुखदाई बात है।'

सेना को पूरा सपोर्ट

निम्रत आगे बोलती हैं, 'इसके चलते जो ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार और हमारी सेना ने जो अटैक किया है, टेररिस्ट्स कैंप पर, मैं पूरी तरह इस एक्शन को सपोर्ट करती हूं। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इस देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं।'

बंद हों आतंकी घटनाएं

निम्रत ने कहा, ‘शांत जगह जहां लोग अपने बीवी-बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं...इससे ज्यादा दुख की बात कोई नहीं हो सकती। ये एक बार नहीं हमने कई बार होते हुए देखा है। हमारा एक ही मकसद है कि ये आतंकवाद की घटनाएं बंद हों।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।