Wife Files Dowry Harassment Case Against Husband and In-laws in Deoria पति समेत आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWife Files Dowry Harassment Case Against Husband and In-laws in Deoria

पति समेत आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। पत्नी ने अपने पति व सास-ससुर समेत आठ लोगों के विरूद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
पति समेत आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस

देवरिया, निज संवाददाता। पत्नी ने अपने पति व सास-ससुर समेत आठ लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने पति पर दहेज के रूप में रूपये मांगने, मारने पीटने व सूरत में एक महिला को रखने का भी आरोप लगाया है। शहर के सोन्दा निवासी संध्या देवी पत्नी मनीष का आरोप है कि उनका पति सूरत में रहकर ठीका चलाकर रूपये कमाता है और वहीं मकान खरीदकर एक महिला को रखा है। संध्या के ससुराल जाने पर अक्सर मारता-पीटता है और कहता है कि तुम हमारे लायक नहीं हो और न ही तुम्हारी बाप हमारे लायक दहेज देकर शादी किया है।

आरोप है कि 25 अप्रैल वह बाहर से आया और बेवजह संध्या को अपशब्द बोलने लगा। 2 मई को वह संध्या को मार-पीटकर घायल कर दिया व घर में रखने के लिए 2 लाख रूपए दहेज के रूप में मांग करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को बुलाया तो ससुराली पीड़िता के पिता के सामने ही उसे मारने लगे। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर पति मनीष,जेठ बहादुर प्रसाद, ससुर बन्धन, सास भानमती समेत अन्य लोगों के विरूद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।