Three Buffaloes Stolen in Karachna Area Police Investigates कछार में चरने गई भैंस चोरी, दी नामजद तहरीर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThree Buffaloes Stolen in Karachna Area Police Investigates

कछार में चरने गई भैंस चोरी, दी नामजद तहरीर

Gangapar News - कछार में चरने गई भैंस चोरी,दी नामजद तहरीर-करछना।रोज की तरह बीते सोमवार को करछना क्षेत्र के तरहार इलाके में गंगा कछार में चरने गई तीन भैंस चोरी हो गई ह

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 8 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
कछार में चरने गई भैंस चोरी, दी नामजद तहरीर

रोज की तरह बीते सोमवार को करछना क्षेत्र के तरहार इलाके में गंगा कछार में चरने गई तीन भैंस चोरी हो गई है। शाम तक वापस नहीं लौटी तो गोपालक उन्हें ढूंढने निकला। लेकिन भैंस नहीं मिली। भैंस चोरी की घटना होने से क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व गड़ैला निवासी मनोज यादव की भैंस, लक्ष्मी नारायण की भैंस, गिरीश यादव नटका बसही की भैंस व तीर्थराज यादव खजुरौल की भी भैंस चोरी हो गई थी। धीरे-धीरे चर्चा होने लगी तो पता चला कि एक वर्ष के अंदर दो दर्जन से अधिक भैंस तरहार क्षेत्र से चोरी की गई है।

जिन्हें घूरपुर क्षेत्र में बेचा गया है। बीते सोमवार को गड़ैला अछोला गांव की रहने वाली बिटान देवी पत्नी शिवचंद्र यादव की तीन भैंस तीन दिन पूर्व कछार में चरने के लिए गई थीं। शाम को भैंस वापस लेने बिटान गई तो देखा कि एक युवक उनकी भैंस को अपनी गाड़ी में लाद रहा था। वह चिल्लाई तो युवक भैंस लादकर भाग गया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया तो उस लड़के का पता चला वह टकटैया, गोजैहा गांव का रहने वाला है। महिला के परिजनों ने उक्त लड़के से बात की तो वह बोला कि मैं भैंस के बदले पैसा दे दूंगा। वह बुधवार को घूरपुर क्षेत्र में भैंस के बदले रुपये देने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया। युवक मौके पर नहीं आया और उसने अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया। महिला ने करछना पुलिस से भैंस चोरी होने की शिकायत की। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।