व्यापारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर की आतिशबाजी
Pilibhit News - पूरनपुर में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न का माहौल है। व्यापारियों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। समाजसेवी और स्थानीय लोग तिरंगा लहराते हुए भारतीय सेना को बधाई देने के लिए एकत्रित हुए। उन्होंने...

पूरनपुर। आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जश्न मनाने का दौर लगातार जारी है। भारतीय सेना को लोग बधाई दे रहे हैं। व्यापारियों ने मिशन की सफलता पर जमकर आतिशबाजी दागी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं समाजसेवी ने टीम के साथ तिरंगा को लहराते हुए जमकर नारेबाजी और भारतीय सेना को बधाई दी। पूरनपुर के व्यापारियों ने पाकिस्तान पर किए हमले पर खुशी जताई। व्यापारियों ने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर आतिशबाजी दागी। इस दौरान कहा गया कि पाक को ऐसा ही जबाव देना चाहिए, ताकि दोबारा से नापाक हरकत न कर सके। इसके बाद मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी , दीपक अग्रवाल, विजयपाल विक्की, सुनील आर्य, राजेंद्र खण्डेलवाल राजू, प्रदीप सिंह मुखिया, मनोज गुप्ता सोना, राहुल जायसवाल, संजय गुप्ता, सुशील वर्मा, अशीष रस्तोगी, सुकेश खण्डेलवाल, अशीष गुप्ता, हरगोविंद बाजपेई, अवनीश गुप्ता मौजूद रहे। इसके अलावा मैजिक स्टैंड के पास गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल और अनेकों लोगों ने खुशी में भारतीय ध्वज को लहराते हुए जश्न मनाया और नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।