दिल्ली सचिवालय में आई ऐसी कौन सी गाड़ी, खुद को ड्राइविंग सीट पर बैठाने से नहीं रोक पाईं CM; VIDEO
पिछले महीने दिल्ली फायर सर्विस मुख्यालय के दौरे के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने DFS को अत्याधुनिक बनाने के लिए नई गाड़ियां खरीदने के निर्देश दिए थे, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए संकरी गलियों के अंदर जल्दी से पहुंचा जा सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृह मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को राज्य सरकार के सचिवालय में एक नए मेहमान का स्वागत किया और खुद उसका मुआयना किया। दरअसल सचिवालय में नए फायर फाइटिंग (अग्निशमन) वाहन और उपकरण आए हैं, जिसका निरीक्षण खुद सीएम और गृहमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अग्निशमन वाहन की ड्राइविंग सीट पर भी बैठीं और उन्होंने उसकी स्टीयरिंग को भी संभालकर देखा। इस दौरान अधिकारी उन्हें वाहन की विशेषताएं और खूबियां बताते रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में गृह मंत्री सूद के साथ शहर के कनॉट सर्कल इलाके में स्थित दिल्ली फायर सर्विस के मुख्यालय पहुंची थीं। जहां उन्होंने ना केवल दिल्ली अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली थी बल्कि फायर सर्विस के कर्मचारियों से बात करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया था। उस वक्त भी सीएम गुप्ता ने कई अग्निशमन उपकरणों को खुद चलाकर देखा था। सीएम के दौरे से उत्साहित डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने तब बताया था कि यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री यहां आया है, और यही बात हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है।
इस दौरे के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली फायर सर्विस को अत्याधुनिक बनाने के लिए नई गाड़ियां खरीदने के निर्देश दिए थे, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए संकरी गलियों के अंदर जल्दी से जल्दी पहुंचा जा सके।