थानों पर फरियादियों के बच्चों को मिलेगी चॉकलेट
Kausambi News - जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता की और थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अपराध बढ़ने पर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी...
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के साथ पत्रकारों से भी वार्ता की। इसके बाद बैठक कर थानेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अपराध बढ़ा तो संबंधित थाना प्रभारी की खैर नहीं होगी। एसपी ने पत्रकारों से कहा कि अब जिले की पुलिसिंग बीट व्यवस्था पर आधारित होगी। शिकायत लेकर थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों को ठंडा पानी दिया जाएगा। किसी फरियादी के साथ कोई छोटा बच्चा है तो उसको चॉकलेट भी खिलाई जाएगी। थानेदारों के साथ बैठक करते हुए एसपी ने निर्देश दिया कि मुकदमा दर्ज करने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए।
बीट के दरोगा-सिपाही पहले शिकायत की जांच करें। इसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज करें। क्रॉस केस दर्ज करने में विशेष तौर पर सावधानी बरतने का आदेश दिया। एसपी ने यह भी कहा कि मैं राजा साहब नहीं बल्कि, जनता का सेवक हूं। इस मौके पर एएसपी राजेश कुमार सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।