एकता मंच ने पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की उठाई मांग
हल्द्वानी में कौमी एकता मंच ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें नैनीताल की दुष्कर्म पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन...

हल्द्वानी। कौमी एकता मंच ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर नैनीताल घटना की पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की। मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने एकजुट होकर एसडीएम राहुल साह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की। मंच की संयोजिका रजनी जोशी ने विशेष समुदाय को सुरक्षा देने और नैनीताल के अन्य स्थानों पर अराजकता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि अप्रैल में नैनीताल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ, जिससे पूरे उत्तराखंड में लोग आहत हैं।
पुलिस को आरोपी को पकड़ने में 15 दिन से ज्यादा का समय लग गया, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक मई को विभिन्न संगठनों की ओर से निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घरों और दुकानों में तोड़-फोड़ की और मारपीट की। ज्ञापन में देने वालों में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, भाकपा माले, भीम आर्मी, एक्टू, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और मानवाधिकार संगठन के लोग शामिल हुए। इस दौरान महेश, डॉक्टर कैलाश पांडे, केके बोरा, नफीस अहमद खान, हरीश लोधी, विकास चौहान, रियासत अली, जोगिंदर लाल, फिरोज खान, जीवन चंद्र, लक्ष्मी नारायण, शिवम ठाकुर, रोहित दिवाकर, सिराज अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।