अधिकारियों से कहा, पानी मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
द्वाराहाट में मैनौली के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी अधिकारियों से कहा, पानी मिलने जारी रहेगा आंदोलन अधिकारियों से कहा, पानी मिलने जारी रहेगा आंदोलन
द्वाराहाट, संवाददाता। तहसील के मैनोली के ग्रामीणों का पानी को लेकर जन मिलन केंद्र में चल रहा आंदोलन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने साफ किया कि जब तक उन्हें पानी नहीं मिलता उनका आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचे जल संस्थान के अफसरों और ग्रामीणों की वार्ता विफल रही। इसके कारण अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने लीलाधार उपाध्याय और गोपाल उपाध्याय का माल्यार्पण कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील किया जाएगा।
इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन में शम्भू दत्त उपाध्याय, नवीन चन्द्र उपाध्याय, नवीन चन्द्र मैनाली, बाला दत उपाध्याय, तारा दत उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, रमेश चंद्र, गंगा देवी, पुष्पा, गीता देवी, कमला, दीपा, खीमानंद, लीला देवी, गिरीश चंद्र, गोपाल दत्त, दीपा देवी, हंसी देवी, कैलाश चंद्र, नवीन उपाध्याय, पार्वती देवी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।