Police Seize 30 Cows and 14 Calves from Trucks Heading for Illegal Slaughter in Deoria तीन ट्रक पर लदे 30 दुधारू गाय व 14 बछड़े बरामद, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Seize 30 Cows and 14 Calves from Trucks Heading for Illegal Slaughter in Deoria

तीन ट्रक पर लदे 30 दुधारू गाय व 14 बछड़े बरामद

Deoria News - सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर से बिहार गो बध के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
तीन ट्रक पर लदे 30 दुधारू गाय व 14 बछड़े बरामद

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर से बिहार गो बध के लिए जा रहे तीन ट्रक समेत उस पर बेहरमी पूर्वक लादे गए 30 दुधारू गायों एवं चौदह बछड़े को पुलिस ने बरामद किया। छह पशु तश्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद गाय एवं बछड़े को मझौलीराज के गौ शाला में भेजवा दिया गया। बुधवार को कोतवाल संतोष कुमार, चौकी प्रभारी मझौलीराज महेन्द्र प्रताप व एसआई निरंजन कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज चौकी पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सलेमपुर के तरफ से मझौलीराज पुलिस चौकी की तरफ त्रिपाल से पूरी तरह पैक के तीन ट्रक पहुंचे।

चालक ने पुलिस को देख अपनी स्पीड बढ़ा दिया। पुलिस ने तीनों ट्रक को पीछा कर मझौलीराज चौकी से एक किलोमीटर दूरी पर मठिया गांव के समीप दबोच लिया। पुलिस ने ट्रक रोक त्रिपाल हटवाया तो तीनों ट्रक में अच्छी नश्ल की 30 दुधारू गाय एवं चौदह बछड़े को बेरहमी से बाधे मिले। पुलिस ने छह पशु तश्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तश्करों ने पूछताछ में गोरखपुर से इन गायों व बछड़ों को लेकर बिहार गो बध के लिए लेकर जाने की बात बताई। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोरखपुर के बेली पार गांव निवासी शिवकुमार ओझा पुत्र सदानन्द ओझा, बिहार प्रदेश के जिला आरा उतन्तनगर निवासी विजेन्द्र सिंह पुत्र सर्वानन्द, जिला सिद्धार्थनगर के थाना इटवा के खुनियांव निवासी राजकुमार पुत्र मोती, सिद्धार्थनगर के थाना बांसी के बैदौली कला गांव निवासी राम शब्द पुत्र संतराज, बस्ती जिला के थाना रुधौली अर्थदमा निवासी शिवशंकर पुत्र माकुर एवं जिला बलिया के थाना बैरिया के विशुनपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र कुंजबिहारी सिंह के रूपम हुई। सभी के खिलाफ गोवध पशु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।