मॉकड्रिल : जिला अस्पताल से लेकर ओेपेक चिकित्सालय कैली में गुल रही बिजली
Basti News - बस्ती। सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के बाद जिलेभर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल किया गया। करीब
बस्ती। सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के बाद जिलेभर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल किया गया। करीब आधे घंटे चले इस मॉक ड्रिल का मकसद जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारी और समन्वय की स्थिति को परखना रहा। रात 7:30 बजे से आठ बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान शहर के गांधीनगर बाजार समेत अन्य इलाकों में सायरन बजने के साथ ही पूरी तरह अंधेरा छा गया। इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर हर तरफ ब्लैकआउट रहा। जिला अस्पताल से लेकर ओेपेक चिकित्सालय कैली में ब्लैकआउट रहा। शहर के गांधीनगर पुलिस चौकी पर डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओपी सिंह एसडीएम रश्मि यादव, शत्रुहन पाठक समेत अन्य अफसर पहुंचे।
यहां लाउडस्पीकर की मदद से आला अफसरों ने नागरिकों को संबोधित करते हुए ब्लैक आउट का आशय समझाया गया। अफसरों ने बताया कि ब्लैकआउट मॉकड्रिल एक ऐसा अभ्यास है जिसका उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन दोनों की आपातकालीन परिस्थितियों, विशेष रूप से हवाई हमलों जैसी स्थितियों के लिए तैयारियों को परखना और सुधारना है। इस ड्रिल के दौरान बिजली की आपूर्ति को कुछ समय के लिए रोका गया है। ताकि वास्तविक हमले की स्थिति में नागरिकों को किस प्रकार से प्रतिक्रिया देनी है, इसका अभ्यास हो। यह अभ्यास यह सुनिश्चित कर रहा है कि संपूर्ण जनपद के लोग, प्रशासनिक इकाइयां, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य विभाग मिलकर त्वरित, सुरक्षित और समन्वित कार्य कर रहे हैं। पूर्ण अंधकार सुनिश्चित होने से शत्रु के हवाई हमले की स्थिति में जगह की पहचान नहीं हो पाती है। इस दौरान आमजन को सड़क पर चलते समय अपने वाहन को तुरंत किनारे लगाकर लाइट बंद करने ओर घर में रहते हुए सभी प्रकार की रोशनी बंद रखने के लिए जागरूक किया गया। शहर से अलावा ग्रामीण इलाकों में भी ब्लैक आउट दिखा। यहां भी रात साढ़े सात बजे से आठ बजे तक मॉकड्रिल किया गया। कप्तानगंज, रुधौली, महादेवा, लालगंज, छावनी, हर्रैया, वाल्टरगंज, गौर, बभनान, परसरामपुर, कलवारी, गायघाट समेत अन्य स्थलों पर भी दिन में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के बाद रात में ब्लैक आउट मॉकड्रिल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।