तीन दिन से अधिक दिन में स्कूल नहीं आने पर तत्काल करें संपर्क
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कार्यशाला में बालिकाओं ने चिन्हित कराये स्थान हल्द्वानी। जिलाधिकारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कार्यशाला में बालिकाओं ने चिन्हित कराये स्थान हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को डीएवी स्कूल में हुई कार्यशाला में बालिकाओं ने असुरक्षित माने जाने वाले स्थानों की सूची सौंपी और सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हुई कार्यशाला बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने छात्राओं से बातचीत में असुरक्षित स्थानों की सूची मांगी। शिल्पा जोशी ने बताया कि पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई बालिका अगर तीन दिन तक स्कूल नहीं आती है तो तत्काल अभिभावकों से संपर्क करना करें।
अधिकारियों ने कहा कि इन प्रयासों का मकसद बालिकाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाना है, ताकि वे बेझिझक कहीं भी आ-जा सकें। सुझावों में साइबर क्राइम पर जागरूकता, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, शराब की दुकानों और होटलों का निरीक्षण, तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई और चिन्हित स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग शामिल रही। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी ताकि संबंधित विभाग कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।