Crackdown on Drunk Driving and Overloading 40 Drivers Fined in Haldwani शराब पीकर वाहन चलाने पर हुई कार्रवाई, चार वाहन सीज, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCrackdown on Drunk Driving and Overloading 40 Drivers Fined in Haldwani

शराब पीकर वाहन चलाने पर हुई कार्रवाई, चार वाहन सीज

- कार्रवाई में चालीस वाहन चालकों के काटे चालान हल्द्वानी। भुजियाघाट में शराब पीकर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 8 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर वाहन चलाने पर हुई कार्रवाई, चार वाहन सीज

- कार्रवाई में चालीस वाहन चालकों के काटे चालान हल्द्वानी। भुजियाघाट में शराब पीकर वाहन चला रहे एक निजी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एआरटीओ जितेंन्द्र सिंघवान ने कार समेत चार वाहनों को सीज किया है। ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को चालीस वाहन चालकों के चालान काटकर चार वाहनों को सीज किया है। एआरटीओ ने बताया कि आरटीओ गुरदेव सिंह निर्देशों पर शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत काठगोदाम और हैड़ाखान रोड पर ओवरलोडिंग कर रहे कई वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि काठगोदाम में गोरखपुर से संचालित एक बस का परमिट और टैक्स संबंधी दस्तावेज नहीं पाये जाने पर उसे सीज किया गया है।

वहीं काठगोदाम में परमिट और डीएल नहीं दिखा पाने पर मामले में कार्रवाई करते हुए दो ऑटो सीज किए हैं। वहीं भुजियाघाट में शराब पीकर वाहन चला रहे एक निजी कार चालक का वाहन सीज कर दिया है। उन्होंने सीज किए सभी वाहनों को कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।