Raid 2 Box Office Day 7: बुधवार को अचानक गिरा 'रेड 2' का कलेक्शन, 7वें दिन भी नहीं छू पाई ये जादुई आंकड़ा
अजय देवगन की 'रेड 2' की कहानी की बात करें तो इसके पहले पार्ट यानी 'रेड' की कहानी के मेन कैरेक्टर यानी आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में अमय एक ईमानदार आयकर अधिकारी होता है, जो अपने उसूलों के आगे कभी झुकता नहीं।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई थी। इस फिल्म के रिलीज का अजय के फैंस ने काफी वक्त तक इंतजार किया। ये फिल्म 1 मई, 2025 को रिलीज हुई है। ये मच अवेटेड फिल्म साल 2018 में आई अजय की हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। मूवी में एक बार फिर से अजय ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो गए है। इसी बीच अब 'रेड 2' के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।
बुधवार को अचानक गिरा 'रेड 2' कलेक्शन
अजय देवगन ने 'रेड 2' में आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अथक मुहिम के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ रितेश देशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है, जो अपना काला धन छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं। दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। मूवी में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। वहीं, अब इसके सातवें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो पिछले बाकी दिनों से बेहद कम है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 90.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि ये जल्द ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
डे वाइज देखें 'ग्राउंड जीरो' का कलेक्शन
डे 1- 19.25 करोड़
डे 2- 12 करोड़
डे 3- 18 करोड़
डे 4- 22 करोड़
डे 5- 7.5 करोड़
डे 6- 7 करोड़
डे 7- 4.75 करोड़
टोटल कलेक्शन- 90.50करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।