Innovative Solar Still Model Purifies Water and Generates Electricity दूषित जल को बनाया पीने योग्य, पैदा की बिजली, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInnovative Solar Still Model Purifies Water and Generates Electricity

दूषित जल को बनाया पीने योग्य, पैदा की बिजली

Prayagraj News - प्रयागराज में डॉ. राहुल देव के निर्देशन में शोधकर्ता राहुल पटेल ने एक नया सोलर स्टिल मॉडल तैयार किया है। यह न केवल प्रदूषित पानी को शुद्ध करता है, बल्कि बिजली भी उत्पन्न करता है। यह तकनीक सीमित भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
दूषित जल को बनाया पीने योग्य, पैदा की बिजली

प्रयागराज। एमएनएनआईटी के डॉ. राहुल देव के निर्देशन में शोधकर्ता राहुल पटेल ने पारंपरिक सोलर स्टिल का एक मॉडल तैयार किया। जो न केवल प्रदूषित पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाता है, बल्कि सौर पैनलों के माध्यम से बिजली भी उत्पन्न करता है। इसे ऊर्ध्वाधर ढांचे में स्थापित किया जा सकता है, जिससे यह तकनीक सीमित भूमि में भी कारगर है। राहुल ने बताया कि यह ग्रामीण और दूरदराज के समुदायों को आत्मनिर्भर बना सकता है। 22 मई 2024 को इस सिस्टम ने 1299 मिली लीटर प्रतिदिन जल उत्पादन और 0.071 किलोवाट प्रति घंटा विद्युत उत्पादन दर्ज किया। शोधकर्ताओं ने जनवरी, मई, जुलाई और अक्तूबर में इसका परीक्षण किया।

इसमें पाया गया कि मई में सूर्य का विकिरण सबसे अधिक होने के कारण जल उत्पादन भी सर्वाधिक दर्ज किया गया। इसके विपरीत जुलाई के मानसून काल में भी यह मॉडल 21.19 प्रतिशत अधिक थर्मल एफिशिएंसी के साथ काम करता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।