जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम ने गुवाहाटी में मुथूट फुटबॉल अकादमी से 1-0 की हार झेलने के बावजूद एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जेएफसी ने ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते...
जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम ने गुवाहाटी के साई ग्राउंड में बुधवार को खेले गए मैच में मुथूट फुटबॉल अकादमी से 1-0 की हार झेलने के बावजूद एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग फाइनल राउंड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।जेएफसी ने अपने तीन ग्रुप मुकाबलों से चार अंक हासिल किए और ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। क्वालीफिकेशन की स्थिति दिन की शुरुआत में ही साफ हो गई थी, जब कॉर्बेट एफसी ने क्लासिक फुटबॉल अकादमी को 1-0 से हराया। हालांकि, कॉर्बेट एफसी के भी चार अंक थे, लेकिन जमशेदपुर ने उनके खिलाफ सीधी भिड़ंत में जीत दर्ज की थी, जिससे बेहतर हेड-टू-हेड के आधार पर जेएफसी को बढ़त मिली।
यंग मेन ऑफ स्टील अब 9 मई को सुबह 8.30 बजे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से भिड़ेंगे, जहां वे सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।