चखनी घाट सेतु निर्माण को हुआ भूमि पूजन, यूपी के साथ ही बिहार को भी लाभ
Deoria News - भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रायबारी स्थित चखनी घाट पर बनने वाले पुल का

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रायबारी स्थित चखनी घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की यह मांग थी कि यूपी और बिहार को जोड़ने वाले चखनी घाट पर पुल का निर्माण होना चाहिए जो आज जाके पूरा हुआ है। क्षेत्र में जितना भी विकास कार्य हो रहा है उसमें क्षेत्रीय जनता जनार्दन का पूरा श्रेय है। क्षेत्र की जनता ने मुझे अपनी रहनुमाई करने का अवसर नहीं दिया होता तो मैं चाह कर भी क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाता।
उन्होंने कहा कि चखनी घाट पर पुल बनने से यूपी के साथ-साथ बिहार के लोगों काफी सहुलियत मिलेगी।मेरे तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र में 300 से ऊपर छोटी बड़ी सड़कों का निर्माण हो चुका है। बहुत सारी सड़कें स्वीकृत हुई है और आने वाले समय में स्वीकृत होने वाली है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए मानदंड स्थापित हुए है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक होने के कारण प्रदेश में निवेश हो रहा है। जिसके कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाक परस्त आतंकवादियों के द्वारा हमारे देश के 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसका जवाब देश के जवानों ने बीती रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके दे दिया है। दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आतंकवाद के मामले पर एक साथ खड़े दिख रहे जो भारत की बहुत बड़ी कुटनीतिक सफलता है। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी रत्नेश तिवारी, बिहार के जिला परिषद उपाध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख संजय सिंह, राजेश, शिवनाथ कुशवाहा, सोमेश्वर नाथ तिवारी, तारकेश्वर नाथ तिवारी, मंडल अध्यक्ष विशंभर पांडेय ,लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, लाल बाबू यादव, अनिरुद्ध कुशवाहा, संतोष साहनी, संजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, आनंद पियूष उपाध्याय, हरिकेश कुशवाहा, ऋतुराज गुप्ता, धीरज गुप्ता, राजेश गुप्ता, चंद्र किशोर द्विवेदी, सुशील मिश्रा, अनिल चौरसिया सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।