कलियर शरीफ जा रहे ड्राइवर की डंपर से कुचलकर मौत
Moradabad News - कलियर शरीफ जा रहे ड्राइवर नईम अहमद को तेज गति से आए डंपर ने कुचल दिया। घटना बुधवार रात लगभग 11:30 बजे धामपुर में हुई। नईम की पत्नी और बच्चे इस हादसे से दुखी हैं। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। गांव...

कलियर शरीफ जा रहे ड्राइवर की डंपर से कुचल कर मौत हो गई। ड्राइवर की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। क्षेत्र के गांव अदलपुर सलारपुर निवासी ड्राइवर नईम अहमद पुत्र काले परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्राली से कलियर शरीफ रुड़की जा रहा था तभी बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे जनपद बिजनौर के धामपुर में सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर कुछ लोग लघु शंका के लिए इधर-उधर जाने लगे। सड़क के किनारे खड़े ड्राइवर नईम अहमद 35 को तेज गति से आए डंपर ने कुचल डाला। ड्राइवर की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।
डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। नईम अहमद का शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। नईम की पत्नी आशवी, बेटो समीर और मुनीर का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।