Tragic Drowning Incident of 16-Year-Old in Garra River Family Devastated गर्रा नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Drowning Incident of 16-Year-Old in Garra River Family Devastated

गर्रा नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत

Hardoi News - पाली में 16 वर्षीय नीलेश गर्रा नदी में नहाने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नीलेश अपने परिवार के साथ दहिरापुर मड़ैया गांव में था। उसकी तलाश में ग्रामीण जुटे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 8 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
गर्रा नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत

पाली। बुआ के घर आए किशोर की गर्रा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शाहाबाद के महुआटोला निवासी रामआसरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। रामआसरे के बहनोई राजेन्द्र सवायजपुर कोतवाली के गांव दहिरापुर मड़ैया में रहते हैं। राजेंद्र के पौत्र के मुंडन संस्कार की दावत पर बीते रविवार को रामआसरे की पत्नी व तीन बच्चे दहिरापुर मड़ैया गांव आए हुए थे। 12 मई को राजेन्द्र के भतीजे सुरेंद्र के बेटे की दिवाई का कार्यक्रम होने से सभी यहीं रुक गए थे।

बुधवार शाम चार बजे रामआसरे का छोटा बेटा नीलेश (16) गांव के चार पांच बच्चों के साथ हिरनखुदा गांव के पास गर्रा नदी में नहाने चला गया। गर्रा नदी में नहाते समय नीलेश गहरे पानी में पहुंच जाने से डूबने लगा। नीलेश को डूबता देख उसके साथ आए बच्चों ने भागकर सूचना घर पर जाकर दी। गांव और परिवार के लोग जब तक पहुंचे तबतक नीलेश गहरे पानी में समां गया। ग्रामीणों ने नदी में घुसकर नीलेश की काफी देर तक खोजबीन की। करीब एक से डेढ़ घण्टे बाद नीलेश का शव नदी से बरामद हो गया। मृतक के रिश्तेदार सुरेंद्र ने बताया कि रामआसरे के दो बेटे और दो बेटियों में नीलेश तीसरे नम्बर का था। एक लड़की की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर मिलने पर रामआसरे दिल्ली से दहिरापुर आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।