दहेज न मिलने पर तीन तालाक दिया, चार पर रिपोर्ट दर्ज
Hapur News - सिंभावली में एक महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया। 26 अप्रैल को पति ने उसके...

सिंभावली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में पति समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर तीन तालाक और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक महिला ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है 2017 में शानु से उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन तक सब कुछ सही चला, लेकिन थोड़े समय बाद पति शानु ने शादी में अतिरिक्त दहेज न मिलने का ताना मारना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर ससुराल पक्ष से ननद, सास और देवर ने भी मारपीट करनी शुरू कर दी।
जिसके बाद पीडि़ता अपने घर चली गई। आरोप है कि 26 अप्रैल को पति अपने साथ ऑटो में सवार होकर कुछ लोगों लेकर उसके मायके पहुंचा और वहां पर दहेज न देने पर धमकी दी और मारपीट कर भाग आया। इस दौरान तीन तलाक भी दे दिया। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरी में एसपी के समक्ष पेश हुईं और कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों पर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।