जीप खाई में गिरी, स्कूली छात्रों समेत नौ घायल
- सीएचसी बैजनाथ में चल रहा इलाज - यात्रियों ने चालक पर लगाया शराब पीकर

गरुड़, संवाददाता गरुड़ के प्रियापानी से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही एक जीप लोहारी के पास क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो स्कूली छात्र समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया गया। चार लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया। अन्य को भर्ती किया गया। घायल के परिजनों ने चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कौसानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीप संख्या यूके-02- टीए- 1248 प्रियापानी गरुड़ से सवारी लेकर गुरुवार को हल्द्वानी के लिए रवाना हुई।
रास्ते से दो स्कूली छात्र भी उसमें बैठ गए। लोहारी के पास जीप असंतुलित होकर सड़क के नीचे गिर गई। इस हादसे में चालक संतोष कुमार पुत्र प्रेम राम निवासी कौसनी, दीवान राम पुत्र शेर राम उम्र 64 वर्ष, शोभा पत्नी हिमांशु उम्र 33 वर्ष, दिव्यांशु उम्र पांच वर्ष, कार्तिक उम्र एक वर्ष, जगदीश राम पुत्र प्रेम राम 51 वर्ष, हर्षित पुत्र जगदीश राम 16 वर्ष, रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार 16 वर्ष तथा करण कुमार पुत्र कैलाश राम उम्र 18 वर्ष घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भर्ती किया गया। यहां से चार लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घायलों के परिजनों ने ड्राइवर पर शराब पी कर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर का मेडिकल कराया गया। जांच के बाद चिकित्सा अधिकारी गौरव पांगती ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।