एएनएम और डिलीवरी सेंटर में सुविधाएं जुटाएं
चम्पावत में, डीएम नवनीत पांडेय ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए एएनएम और डिलीवरी सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विभिन्न...

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिए एएनएम और डिलीवरी सेंटर में और अधिक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम नवनीत पांडेय ने चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने एनएचएम के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली। डीएम ने लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, टनकपुर और बनबसा के अस्पतालों में स्टाफ की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति का परीक्षण किया। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, एसटीओ सीमा बंगवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे व डॉ. रश्मि पंत समेत स्वास्थ विभाग और एनएचएम के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।