This Actress Became Heroine At 13 Romanced Her Own Brother Lost Her Memory At One Point इस एक्ट्रेस ने सगे भाई के साथ फिल्म में किया रोमांस, प्रेग्नेंसी में किया काम; बाद में चली गई थी याददाश्त
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस एक्ट्रेस ने सगे भाई के साथ फिल्म में किया रोमांस, प्रेग्नेंसी में किया काम; बाद में चली गई थी याददाश्त

इस एक्ट्रेस ने सगे भाई के साथ फिल्म में किया रोमांस, प्रेग्नेंसी में किया काम; बाद में चली गई थी याददाश्त

आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। 13 साल की उम्र में हिरोइन बनने के बाद 14 साल की उम्र में ही वह फेमस हो गई थीं।

Sushmeeta SemwalThu, 8 May 2025 10:23 AM
1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस

वैसे तो फिल्मों में एक्टर्स, एक्टिंग का अपना सपना पूरा करने आते हैं, लेकिन कई बार काम को लेकर उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ता है जिस वजह से उन्हें नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसने फिल्म में अपने ही भाई के साथ रोमांस किया।

2/10

मीनू मुमताज

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह हैं मीनू मुमताज। मीनू के पिता मामुताज भी आर्टिस्ट थे और लड़कियों को घर में डांस सिखाते थे। लेकिन उनके पिता शराबी भी थे इसलिए घर की जिम्मेदारी मीनू के कंधे पर आ गई।

3/10

13 साल की उम्र से किया काम

मीनू के रियल भाई थे महमूद जो हिंदी सिनेमा के बेस्ट एक्टर और कॉमेडियन थे। मीनू काफी खूबसूरत थीं और बेहतरीन डांसर भी। मीनू की मां नहीं चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें, लेकिन मीनू ने 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख लिया था।

4/10

14 साल की उम्र में फेमस

14 साल की उम्र में मीनू फेमस हो गई थीं और उनका बड़ा नाम भी हो गया था। वह चौदवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, कागज का फूल जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने काफी काम किया है।

5/10

भाई के साथ किया फिल्म में रोमांस

हालांकि मीनू तब कॉन्ट्रोवर्सी में आईं जब उन्होंने रियल भाई महमूद के साथ रोमांस किया बड़े पर्दे पर। दरअसल, मीनू को हावड़ा ब्रिज फिल्म फिल्म से गोरा रंग चुनरिया काली हाने में परफॉर्म करने को कहा। इस फिल्म में उनके भाई महमूद उनके ऑनस्क्रीन पार्टनर थे। मीनू ने पैसों और घर की जिम्मेदारी के लिए इस रोल को एक्सेप्ट कर लिया।

6/10

लोग हुए थे गुस्सा

मीनू को लेकर नहीं पता था कि जब फिल्म रिलीज होगी तो वह मुश्किल में फंस जाएंगी। जब गाना रिलीज हुआ तो लोग गुस्सा हो गए कि क्यों भाई और बहन ने फिल्म में रोमांस किया।

7/10

मीनू ने की शादी

मीनू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर एस अली अकबर से शादी की थी। शादी के बाद मीनू ने फिल्म में काम करना छोड़ दिया था। लेकिन उनके कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स थे जिन्हें उन्हें पूरा करना था।

8/10

प्रेग्नेंसी में किया काम

यही वजह है कि मीनू ने प्रेग्नेंसी में फिल्म जहां आरा और पालकी की शूटिंग पूरी की थी। इसके बाद मीनू के 4 बच्चे हुए और वह विदेश शिफ्ट हो गई थीं।

9/10

भूलने लग गई थीं मीनू

मीनू को आखिर में काफी दर्द का सामना भी करना पड़ा था। वह 2003 में बीमार हो गई थीं और फिर मीनू की याददाश्त कम हो गई थी। वह लोगों को पहचान नहीं पा रही थीं। एक दिन मीनू बेहोश हो गईं और जब चेकअप किया तो पता चला कि उनके ब्रेन में ट्यूमर है।

10/10

कब हुआ निधन

मीनू का ट्यूमर तो ठीक हो गया था लेकिन फिर 2021 में उनका निधन हो गया था।