SA20 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी की बीच IPL में एंट्री, राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर नितीश राणा बाहर
चोटिल नितीश राणा IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

चोटिल नितीश राणा IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। प्रीटोरियस 30 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ RR की टीम के साथ जुड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि उन्हें लीग स्टेज के बचे दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में इस विदेशी खिलाड़ियों को वह अगले सीजन के लिए टेस्ट कर सकते हैं।
IPL की प्रेस रिलीज के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 33 टी20 मैच खेले हैं और 97 के उच्चतम स्कोर के साथ 911 रन बनाए हैं। वह RR में अपने बेस प्राइस INR 30 लाख में शामिल होंगे।
बता दें, काफ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने वाले नीतिश राणा ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 217 रन निकले, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
कौन हैं लुआन ड्रे प्रीटोरियस?
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में SA20 के दौरान अपनी पावर-हिटिंग स्किल्स के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। प्रीटोरियस ने 33 टी20 मैच खेले हैं और 911 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा है, जो इस साल की शुरुआत में SA20 टीम पार्ल रॉयल्स के लिए उनके डेब्यू पर आया था। वह SA20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 12 पारियों में 166.8 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है।