Pakistani was trying to infiltrate into India amidst the tension killed on border तनाव के बीच भारत में घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तान, BSF ने कर दिया ढेर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistani was trying to infiltrate into India amidst the tension killed on border

तनाव के बीच भारत में घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तान, BSF ने कर दिया ढेर

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
तनाव के बीच भारत में घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तान, BSF ने कर दिया ढेर

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद टऑपरेशन सिंदूर के बाद जारी भारत-पाकिस्तान में बढे तनाव के बीच पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के फिरोजपुर में घुसपैठ की कोशिश हुई है, जिसे चौकस बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया है। फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट स्थित बीएसएफ की पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास बुधवार रात 2:30 बजे गेट नंबर 207/1 के पास एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहा था। यहां बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी देते हुए रुकने को कहा लेकिन वह लगातार आगे बढ़ रहा था, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया।

सीमावर्ती क्षेत्र हाई अलर्ट पर, देखते ही गोली मारने के आदेश पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पंजाब में बीएसएफ ने सीमा पर चाैकसी बढ़ाई हुई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं। बीएसएफ ने सीमा पर लगी फेंसिंग के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है। फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए गए हैं। बोर्डर पर कुछ भी हरकत होने पर देखते ही गोली मारने के आदेश हैं।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिला पुलिस, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को अगले आदेश तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। डीजीपी ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना अपने अथॉरिटी के मंजूरी की छुट्टी पर नहीं जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि केवल आपातकालीन स्थिति में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के अथॉरिटी की ओर से ही छुट्टी मंजूर की जाएगी।

(रिपोर्ट- मोनी देवी, लाइव हिंदुस्तान)

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।