Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario IPL 2025 How Can KKR qualify for playoffs 2025 After KKR vs CSK Match 57 KKR अभी भी नहीं हुआ IPL 2025 से बाहर? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगानी होगी ये तिकड़म; समझें समीकरण, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario IPL 2025 How Can KKR qualify for playoffs 2025 After KKR vs CSK Match 57

KKR अभी भी नहीं हुआ IPL 2025 से बाहर? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगानी होगी ये तिकड़म; समझें समीकरण

Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario- कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 की 6ठी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से KKR का प्लेऑफ समीकरण गड़बड़ा गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
KKR अभी भी नहीं हुआ IPL 2025 से बाहर? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगानी होगी ये तिकड़म; समझें समीकरण

Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario- अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ केकेआर का प्लेऑफ समीकरण गड़बड़ा गया है, हालांकि टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12 मैचों के बाद 11 अंक है और टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। केकेआर को लीग स्टेज के दो और मैच खेलने हैं और अगर टीम यह दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 15 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। आईए एक नजर केकेआर के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:KKR v CSK मैच से पहले मिली थी 'बम की धमकी', फिर भी 42,373 दर्शकों के बीच हुआ मैच

केकेआर को लगानी होगी तिकड़म

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ समीकरण की बात करें तो सबसे पहले उनके हाथ में जो चीज है उन्हें वो करनी होगी। केकेआर को अभी लीग स्टेज में दो और मुकाबले खेलने हैं। उनका सबसे पहला काम इन दोनों मैचों को जीतकर 15 पॉइंट्स तक पहुंचने का होगा। अगर टीम इनमें से एक भी मैच हारती है तो वह वैसे ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

अगर टीम 15 पॉइंट्स तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फिर उनकी नजरें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैचों पर होगी।

एमआई अभी सर्वाधिक 18, डीसी 19 तो एलएसजी 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें:बुमराह नहीं…रोहित के रिटायरमेंट के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

केकेआर ऐसे में दुआ करेगा कि मुंबई और दिल्ली 2-2 तो लखनऊ कम से कम 1 मैच हारे। इस स्थिति में सिर्फ दिल्ली के ही कोलकाता के बराबर 15 अंक होंगे। फिर प्लेऑफ का टिकट नेट रन रेट के आधार पर मिलेगा।

फिलहाल नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (+0.362) कोलकाता नाइट राइडर्स (+0.193) से आगे हैं। केकेआर को आगामी मैचों में अपना NRR सुधारने पर भी ध्यान देना होगा।

GT, RCB और PBKS रेस में आगे

प्लेऑफ की दौड़ में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आगे हैं। गुजरात और बेंगलुरु के खाते में जहां 16-16 अंक है, वहीं पंजाब के नाम 15 पॉइंट्स हैं। इन तीन टीमों को अभी 3-3 मैच और खेलने हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |