KKR अभी भी नहीं हुआ IPL 2025 से बाहर? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगानी होगी ये तिकड़म; समझें समीकरण
Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario- कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 की 6ठी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से KKR का प्लेऑफ समीकरण गड़बड़ा गया है।

Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario- अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ केकेआर का प्लेऑफ समीकरण गड़बड़ा गया है, हालांकि टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12 मैचों के बाद 11 अंक है और टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। केकेआर को लीग स्टेज के दो और मैच खेलने हैं और अगर टीम यह दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 15 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। आईए एक नजर केकेआर के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं-
केकेआर को लगानी होगी तिकड़म
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ समीकरण की बात करें तो सबसे पहले उनके हाथ में जो चीज है उन्हें वो करनी होगी। केकेआर को अभी लीग स्टेज में दो और मुकाबले खेलने हैं। उनका सबसे पहला काम इन दोनों मैचों को जीतकर 15 पॉइंट्स तक पहुंचने का होगा। अगर टीम इनमें से एक भी मैच हारती है तो वह वैसे ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
अगर टीम 15 पॉइंट्स तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फिर उनकी नजरें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैचों पर होगी।
एमआई अभी सर्वाधिक 18, डीसी 19 तो एलएसजी 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है।
केकेआर ऐसे में दुआ करेगा कि मुंबई और दिल्ली 2-2 तो लखनऊ कम से कम 1 मैच हारे। इस स्थिति में सिर्फ दिल्ली के ही कोलकाता के बराबर 15 अंक होंगे। फिर प्लेऑफ का टिकट नेट रन रेट के आधार पर मिलेगा।
फिलहाल नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (+0.362) कोलकाता नाइट राइडर्स (+0.193) से आगे हैं। केकेआर को आगामी मैचों में अपना NRR सुधारने पर भी ध्यान देना होगा।
GT, RCB और PBKS रेस में आगे
प्लेऑफ की दौड़ में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आगे हैं। गुजरात और बेंगलुरु के खाते में जहां 16-16 अंक है, वहीं पंजाब के नाम 15 पॉइंट्स हैं। इन तीन टीमों को अभी 3-3 मैच और खेलने हैं।