BCECEB DCECE 2025 : BCECE Apply BTech Pharmacy and BSc Nursing in Bihar anm gnm last date extended BCECEB DCECE : बिहार इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पारा मेडिकल में एडमिशन को 18 तक भरें फॉर्म, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB DCECE 2025 : BCECE Apply BTech Pharmacy and BSc Nursing in Bihar anm gnm last date extended

BCECEB DCECE : बिहार इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पारा मेडिकल में एडमिशन को 18 तक भरें फॉर्म

BCECEB DCECE : आवेदन फॉर्म में 12 से 14 मई तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 22 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा 31 मई और एक जून को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाThu, 8 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
BCECEB DCECE : बिहार इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पारा मेडिकल में एडमिशन को 18 तक भरें फॉर्म

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2025 में आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल सहित अन्य में नामांकन के लिए आवेदन अब 18 मई तक कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि छह मई थी, जिसे बढ़ा कर 18 मई कर दी गयी है। आवेदन फॉर्म में सुधार 19 से 20 मई तक कर सकते हैं। बीसीइसीइ-2025 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा।

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी नामांकन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के छात्रों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|