मरीजों को मिलने लगी एक्स-रे की काली फिल्म
Prayagraj News - प्रयागराज के बेली अस्पताल में मरीजों को अब एक्स-रे की रिपोर्ट काली फिल्म पर मिल रही है। इससे मरीजों की समस्याएं हल हुई हैं और डॉक्टरों को रिपोर्ट समझने में सहूलियत हो रही है। पहले कागज पर रिपोर्ट देने...
प्रयागराज। बेली अस्पताल में मरीजों को अब एक्स-रे की रिपोर्ट काली फिल्म पर मिलने लगी है। इससे जहां मरीजों की समस्या दूर हुई है वहीं डॉक्टरों को रिपोर्ट देखने, समझने में आसानी हो गयी है। दो माह से एक्स-रे की काली फिल्म मरीजों को नहीं मिल रही थी। एक्स-रे कराने के बाद कागज पर प्रिंट करके रिपोर्ट दे दी जाती थी। सादे कागज पर एक्स-रे प्रिंट निकालने से माइनर फ्रैक्चर नजर नहीं आता था, जिससे उपचार करने में दिक्कत हो रही थी। अभी तक मरीजों को एक्सर-रे शुल्क के साथ काली फिल्म का भी पैसा लिया जाता था लेकिन काली फिल्म नहीं मिलती थी।
अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 1500 मरीज आते हैं। इसमें लगभग 100 से 150 मरीजों को एक्स-रे की जरूरत पड़ती है। काली पारदर्शी फिल्म न मिलने की शिकायत मरीजों ने अपर निदेशक स्वास्थ्य से की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।