Nation Takes Revenge for Pahalgam Attack Operation Sindoor Honors Martyrs Wives ‘ऑपरेशन सिंदूर ने सिखा दिया सुहाग उजाड़ने वालों को सब, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNation Takes Revenge for Pahalgam Attack Operation Sindoor Honors Martyrs Wives

‘ऑपरेशन सिंदूर ने सिखा दिया सुहाग उजाड़ने वालों को सब

Prayagraj News - प्रयागराज में ऑपरेशन सिंदूर के तहत महिलाओं ने पहलगाम हमले का बदला लिया। राधा द्विवेदी ने अपने पति को कारगिल युद्ध में खोया था और नीलम प्रसाद पाल ने मणिपुर में आतंकवादियों से। दोनों ने अपने दुखों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर ने सिखा दिया सुहाग उजाड़ने वालों को सब

प्रयागराज। देश ने पहलगाम में हमले का बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर महिलाओं का वह सिंदूर तो वापस नहीं ला सकता लेकिन यह बदला जख्मों को राहत जरूर देगाा। 27 साल पहले कारगिल युद्ध में मैंने भी अपना सुहाग खोया था। पति शहीद शिवपूजन द्विवेदी सात आतंकवादियों को मार कर वतन के लिए बलिदान हो गए थे। आज भी मन करता है कि बंदूक लेकर सीमा पर दरिंदों से जाकर बदला लूं। यह कहना है कैंट की रहने वाली वीर नारी राधा द्विवेदी की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को नारी शक्ति की जीत बताया। अग्निपथ कॉलोनी की रहने वाली वीर नारी नीलम प्रसाद पाल ने कहा कि मैं भी उस खौफनाक मंजर से गुजर चुकी हूं, जैसी पहलगाम में हुए हमले में बहनों के साथ हुआ था।

1998 में पति आईएएस दशरथ प्रसाद मणिपुर में आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे। उस समय उनकी तैनाती मणिपुर में थी और वहां राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने वाला था। लेकिन उसी दौरान आतंकियों ने एक पल में मेरी दुनिया ही उजाड़ दी। उस समय मेरी गोदी में दो साल का बेटा सिद्धार्थ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।