Fire Destroys Brush Handle Manufacturing Machines Millions in Loss बिजनौर : ब्रश हैंडल बनाने के कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFire Destroys Brush Handle Manufacturing Machines Millions in Loss

बिजनौर : ब्रश हैंडल बनाने के कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान

Bijnor News - अज्ञात कारणों से ब्रश हैंडल बनाने वाली मशीन में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के हैंडल और कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने 20 से 25 लाख रुपये के नुकसान का आरोप लगाया है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 8 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : ब्रश हैंडल बनाने के कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान

अज्ञात कारण से ब्रश के हैंडल बनाने की मशीन में लगी आग से मशीनों सहित लाखों रुपये के बने हैंडल व कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों सहित शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। मोहल्ला नौंधना निवासी मोहम्मद शाकिब की मोहल्ले में ही आरा मशीन है, जिसमे बड़े स्तर पर कीमती लकड़ी से ब्रश हैंडल बनाये जाते है।

लगभग 40 कारीगर इसमें काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी आरा मशीन में प्रतिदिन रात 11 बजे तक काम होता है लेकिन बुधवार को प्रशासन के ब्लैक आउट के आह्वान पर आरा मशीन को 8 बजे से पहले ही बंद कर सभी कारीगर अपने अपने घर चले गए थे। बुधवार गुरुवार की देर रात लगभग तीन बजे पड़ोस के ही लोगों ने आरा मशीन से आग की लपटें उठती देखी तो इसकी सूचना आरा मशीन स्वामी को दी। सूचना पर आरा मशीन स्वामी मौके पर पहुंचा। घटना की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही शेरकोट पुलिस सहित धामपुर का फायर टैंकर मौके पर पहुंचा। आग बुझाना शुरू किया लेकिन आग के भीषण रूप को देखते हुए नगीना व अफजलगढ़ से भी फायर टैंकर बुलाये गए। धामपुर की गाड़ी का पानी समाप्त होने पर नगर पालिका के नलकूप से पानी मंगवाया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान होने का हुआ है, जिसमें लगभग 10 से 12 लाख की मशीन व लगभग 12 से 15 लाख रुपए कीमत की लकड़ी सहित बने अधबने लकड़ी हैंडल शामिल है। आरा मशीन स्वामी शाकिब ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर अज्ञात द्वारा आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। आग लगने की घटना की सूचना पर सपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम मौके पर पहुंचे। पीड़ित को सांत्वना दी। जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।