सस्ते में आ गई AMOLED डिस्प्ले वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच, पूरे 15 दिनों तक चलेगी बैटरी
टेक कंपनी itel ने भारत में इसकी नई बजट स्मार्टवॉच Itel Alpha 2 Pro लॉन्च कर दी है। इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है।

टेक ब्रैंड itel की ओर से भारतीय मार्केट में स्मार्ट डिवाइसेज और वियरेबल्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर किया जा रहा है और अब कंपनी itel Alpha 2 Pro लेकर आई है। इस स्मार्टवॉच को पिछली Alpha Pro के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। नए वियरेबल में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है।
Itel Alpha 2 Pro को प्रीमियम लुक वाले मेटल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा वॉच में नेविगेशन के लिए फिजिकल क्राउन दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। AMOLED डिस्प्ले होने के चलते इस वॉच को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का फायदा मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस वियरेबल से 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
ऐसे हैं Itel Alpha 2 Pro के फीचर्स
नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.96 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के लिए इस वॉच में 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज दिए गए हैं। मटैलिक डिजाइन वाले वियरेबल को IP68 रेटिंग मिलती है और इसमें 300mAh बैटरी मिलती है। यूजर्स को 12 से 15 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने की बात कही गई है।
वॉच में ढेरों फिटनेस और हेल्थ फीचर्स तो मिलते ही हैं, साथ ही अलग-अलग ऐक्टिविटीज के लिए 100 स्पोर्ट्स मोड भी इसका हिस्सा हैं।
Itel Alpha 2 Pro की कीमत
आइटेल स्मार्टवॉच की कीमत भारतीय मार्केट में 2,199 रुपये रखी गई है। इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लू, कॉपर गोल्ड और डार्क क्रोम में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।